रसूलाबाद क्षेत्र के बहेलियनपुरवा गांव में बीते दिनों मामी भांजे के शव मिले थे जिन्हे पुलिस ने पीएम कराने भेज दिया था जिसमे मृतका मीना देवी के गले में नाखून के निशान थे वहींCOसौरभ वर्मा ने दोनों के आत्महत्या की करने की बात कही थी आरोप था कि घटना की सूचना के बाद भी क्राइम इंस्पेक्टर बीरेंद्र बहादुर सिंह कोतवाली में बैठकर मामले में अधिकारियों को गुमराह करते रहे