नारायणगंज के कुड़ामैली पुल के पास हुआ हादसा अनियंत्रित हुई बाईक, युवक घायल आज 30 सितंबर मंगलवार की शाम करीब 5 बजे नारायणगंज में कुड़ामैली पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। युवक अपने परिवार को जबलपुर छोड़कर वापस अपने गृहग्राम लौट रहा था, इसी दौरान अचानक उसकी बाइक कुड़ामैली पुल के पास अनियंत्रित होकर फिसल गई और युवक घायल हो गया। युवक को सिर