चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार शाम करीब आधे घंटे तक जमकर पानी गिरा. इससे मौसम सुहाना हो गया और वातावरण में ठंडक छा गई. मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शहर में आज सुबह से ही घने बादल छाए रहे हालांकि दिन में कुछ समय के लिए धूप निकली लेकिन शाम होते-होते करीब 4 बजे एक बार फिर मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई.