जिले के मॉयल नगरी उकवा में लगातार 64 वर्षो से अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन हो रहा है। नवरात्र पर होने वाले इस इस आयोजन की शुरूआत बुधवार को खान प्रबंधक निषाद निकोसे और जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष जेम्स बारीक ने की। प्रतियोगिता में पहले दिन दो मैच खेले गए। दोनो ही मैच एकतरफा रहे। पहले मैच में मॉयल उकवा को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर छत्तीसगढ़ के बीच हुआ।