थाना दक्षिण पुलिस ने बुधवार दोपहर दो बजे करीब अलग-अलग स्थानों पर मारपीट कर रहे 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी लोग सार्वजनिक शांति भंग कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में सीटू पुत्र दीपचन्द्र बन्टी पुत्र दीपचन्द्र दौलतपुर, थाना नारखी, शिवम पुत्र छोटेलाल, रिंकू पुत्र छोटेलाल जगजीवन रामनगर, थाना लाइनपार, अग्रज जैन पुत्र स्व0 प्रदीप जैन व अन्य रहे।