गुना में बमोरी थाना के बछावदा गांव में किसान दर्शन लोधा उम्र 35 साल की खेत पर करंट लगने से मौत हो गई। 24 अगस्त को जिला अस्पताल में छोटे भाई राजेश लोधा ने बताया, 23 अगस्त शाम को खेत में डली बिजली की डोरी पर पैर रखा होने से करेंट लगने से गंभीर घायल हुआ। जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। 24 अगस्त को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर मामला जांच में लिया है।