हरदोई के मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ के साथ हुई मारपीट से नाराज होकर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। जिसके चलते हैं दवा काउंटर पर दवा लेने के लिए मरीजों की भारी भीड़ जमा हो गई। हरपालपुर थाना क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज दवा लेने पहुंचे हरिनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दवा लेने वह सुबह आये थे डॉक्टर को दिखाने के बाद दवा लेने के लिए लाइन में लगे है।