नपं इंदौरी की गलियों में जलजमाव की समस्या एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार एक युवक ने इस हालात को मज़ाकिया अंदाज़ में बयां किया। नपं इंदौरी क्षेत्र की गलियों में घुटनों तक भरे बारिश के पानी में युवक ने बाकायदा लेटकर वीडियो बनाया और उसे 'स्विमिंग पूल एक्सपीरियंस' बताया। वीडियो में युवक मस्ती में पानी में लेटकर स्विमिंग पूल का मजा लेने की बात कर रहा।