ग्राम पंचायत की तरफ से मेले में लंबी कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। लंबी कूद प्रतियोगिता में पूरन सिंह नगला बले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हरिओम अस्तल एवं डिगम्बर नगला बले ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत सरपंच कम प्रशासक प्रेमचंद कुशवाह ने सम्मानित किया। इस लंबी कूद प्रतियोगिता में युवा पहुंचे।