दरभंगा मे NDA महिला मोर्चा की बिहार बंदी का असर दिखा। कई चौक चौराहों को बॉस बल्ला व आगजनी कर बंद किया गया। वहीं दरभंगा के हसन चौक पर महिलाओं के द्वारा बंदी की गई तो मशरफ बाजार के सड़कों पर पूर्व विधायक के द्वारा प्रदर्शन कर बंद किया गया। इसके साथ ही दरभंगा टावर पर भाजपा और जेडीयू के द्वारा नारेबाजी की गई। इस संबंध में गुरुवार को दिन के 11:00 बजे जानकारी दी।