मेन रोड पर पानी ही पानी, सीवरेज की गंदगी से लोग परेशान हैं, सड़क पर बह रहे पानी से कई गाड़ियां हुई खराब। शुक्रवार की शाम और रात को हुई भारी बारिश से पिंजौर कालका मेन रोड धर्मपुर कॉलोनी से अब्दुल्लापुर कॉलोनी रतपुर कॉलोनी तक सारा एरिया जलमग्न हो गया था। यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़ों और बरसाती पानी सीवरेज की सारी गंदगी सड़कों और मार्किट के आगे बह रही थी। कर