लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचपेड़वा गांव में बीती रात एक चोर धान की बोरी चोरी करते हुए ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। बताया जा रहा है कि चोर रात के अंधेरे में गांव के बाहर रखी बोरी उठा रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर को जमकर पीटा और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।