वीडियो में साफ दिख रहा है कि इंचार्ज ड्राइवर को धमका रहा है। बार-बार कह रहा है- गाड़ी क्यों नहीं अंदर लगाई।वीडियो रिकॉर्ड करना बंद करो।वायरल वीडियो में खुद को इंचार्ज बता रहे व्यक्ति ने ड्राइवर से हाथापाई किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।इसको गंभीरता से लेते हुए परिवहन निगम के गोरखपुर परिक्षेत्र RM ने सोमवार दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए क्या कहा सुनते हैं।