नरसेना क्षेत्र के गांव सफदलपुर निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, बताया गया कि मनीषा के पति शिवम निवासी सफदलपुर दादरी में एक लैब में कार्य करता था, पति के साथ वह दादरी ही रह रही थी, बीते कल मनीषा के परिजनों के पास उसकी मौत की खबर आई इसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर यह जानकारी रविवार सुबह10 बजे दी