शनिवार सुबह 11 अयोध्या के कच्चे घाट पर जल पुलिस को तीन किशोर संदिग्ध हालात में घूमते मिले। जल पुलिस टीम ने रोककर पूछताछ की तो पता चला कि तीनों गोंडा जिले के वीरेपुर थाना मोतीगंज क्षेत्र के निवासी हैं। किशोरों की पहचान आदर्श वर्मा,बलवंत कुमार और सत्यम वर्मा के रूप में हुई। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे बिना परिवार को बताए सुबह करीब 11 बजे अयोध्या आए थे,