ग्वालियर-झांसी हाईवे पर भरथरी के पास एक स्कॉर्पियो, ट्रक के कट लगने के बाद पलट गई है। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव ग्वालियर से झांसी भेजे गए। हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी झांसी के रहने वाले हैं।