थाना कम्पिल के गांव आजमनगर निवासी सुग्रीव के इकलौते पुत्र शिवम ने पहले शराब पी। पिता सुग्रीव ने शराब पीने का विरोध किया। तो शिवम ने पिता सुग्रीव के ही थप्पड़ मार दिया। और घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर शिवम को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के रेफर कर दिया।