आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल सहित सभी विभागीय अधिकारी बेस कैंप बैसानी से निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रत्येक व्यवस्था पर सतत नियंत्रण बनाए हुए हैं।