सोनीपत का टोकी मनौली गांव में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर का प्रकोप अब गांव में दिख रहा है। शुक्रवार सुबह 7:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार टोकी मनौली यमुना के पानी से घिरा हुआ है गांव के चारों तरफ से 4 फीट तक पानी जमा हो गया है टोकी मनौली में तो बिजली भी ठप हो गई है मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए दोनों जगह कोई इंतजाम नहीं है। सबसे बड़ी बात अभी तक प्रशासन या