प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र में एक हाईस्कूल छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। बेला खास गांव की रहने वाली अंकिता यादव पिछले 15 दिनों से लापता है। वह अपने घर से वारी स्थित स्कूल गई थी।अंकिता के पिता सुशील यादव ने बताया कि उनकी बेटी पिछले सोमवार को रोज की तरह स्कूल गई थी। पढ़ाई के बाद वह वारी तिराहे से ऑटो में बैठकर घर के लिए निकली।