जोधपुर में लोन की रकम चुकाने के बाद भी चेक और अन्य दस्तावेज नहीं लौटने का मामला शनिवार शाम 6:00 बजे सामने आया है।अंगम कॉलोनी राजबाग होटल निवासी लक्ष्मी दादीच पत्नी प्रकाश सिंह भाटी ने राजीव गांधी नगर थाने में इस संबंध में केस दर्ज करवाया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।