सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला की एनएसएस ईकाई ने बुधवार को दोपहर 12 बजे पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए बुधवार को मऊभंडार और घाटशिला बाजार क्षेत्र में धन संग्रह अभियान चलाया. एनएसएस की नोडल पदाधिकारी पतत्री माली ने बताया कि विद्यार्थियों ने पंजाब व हिमाचल प्रदेश के आपदा ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए कुल 10,049 रुपये एकत्र किया.