सहार प्रखंड के एकवारी, पेरहाप, बरुही, गुलजारपुर और अम्हरुआ पंचायतों के कई गांवों में लंपी बीमारी तेजी से फैल रही है। अब तक दर्जनों पशु इस बीमारी की चपेट में आकर गंभीर रूप से बीमार हो चुके हैं। पशुपालकों ने बताया कि पिछले वर्ष भी इस बीमारी ने भयावह रूप धारण किया था और इस बार भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं।गांव के पशुपालक हरवंश राय, अंसारी राम, रामजन्म राय, मोहन