जनपद पंचायत बालाघाट की ग्राम पंचायत भटेरा में मुख्य मार्ग के निकट बस्ती के भीतर जाने वाले मार्ग पर प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। जिसका मिलन चौक के पास निर्माण होगा। जिसका भूमिपूजन आज 30 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे अष्टमी के पावन अवसर पर सरपंच भोरसिंह मोहारे के मुख्यातिथ्य में किया गया।