बलिया के पूर्व सांसद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू चंद्रिका प्रसाद की 26वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। इस अवसर पर, शहर के मिढ्ढी चौराहा स्थित चंद्रिका सदन में उनकी आदमकद प्रतिमा पर एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विभिन्न दलों के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ।