शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा के रहने वाले नरेंद्र जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे एवं राजेंद्र सोनी निवासी पुरानी शिवपुरी और बल्लू केवट को शहर के लाल माटी क्षेत्र के छोटू रजक और मंजू धाकड़ देवरी राजस्थान में तीनों को शराब फैक्ट्री में मजदूरी के नाम पर ले गए जहां उन्होंने दो माह तक काम किया पर उनके पैसे नहीं दिए गए। जिसकी शिकायत उन्होंने SP से की है।