सनावद में चातुर्मासरत वात्सल्य ऋषि मुनिश्री साध्य सागर जी महाराज का जैन समाज ने आठवां संयम दीक्षा महोत्सव भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास से मनाया।जैन समाज प्रवक्ता सन्मति जैन काका ने सोमवार शाम चार बजे बताया कि महाराज श्री का आठवां संयम दीक्षा महोत्सव के अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में श्रीजी का अभिषेक शांति धारा की गई।