राजगढ के गागड़वास की शमशान भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी का पीला पंजा चला कर ध्वस्त कर दिया है।तहसीलदार धीरज झाझरिया ने बताया कि गागडवास की शमशान भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली थी, जिस पर यह कार्यवाही की है। राजगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल एवं जाब्ता प्रभारी महेंद्र स्वामी के नेतृत्व में राजगढ़ थाने का पुलिस जाब्ता तैनात रहा।