जानकारी रविवार सुबह 10 बजे मिली बारां के मझोला गांव में भूमिया बाबा के देव स्थान पर मेले का आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की चौखट पर माथा टेका और मन्नतें मांगीं। इस स्थान पर गंभीर बीमारियों और जहरीले कीटों के इलाज के लिए लोग आते हैं। दस हजार लोगों ने बंध कटवाए।