थाना जमुना पार एवं मांट क्षेत्र के गांव पानी गांव में चल रहे तीन दिवसीय झाड़ फूंक मेले में दूसरे दिन अजीब मामला सामने आया जहां इलाज कर रहे एक भगत को देवता महाराज ने थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया देवता ने ऐसा तांडव मचाया कि वहां अफरातफरी मच गई मुश्किल से कई भगतो ने देवता को काबू में किया देवता बाल खींचने पर गुस्सा हो गया