आलीराजपुर जिले के जोबट के ग्राम डाबड़ी मे Cm राइस निर्माणाधीन स्कूल मे कार्य कर रहे मजदूरों के साथ धोखाधडी हुई है।मजदूरों की मजदूरी लेकर के ठेकेदार फरार हो गया।गुरुवार शाम 6: 30 बजे मामले का खुलासा हुआ है। मजदूरो ने पुलिस थाना जोबट पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई परंतु पुलिस थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पश्चात मजदूरों ने जोबट एसडीएम अर्थ जैन को आवेदन सोपा।