दामोदर घाटी निगम तुबेद कोयला खान में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे योग दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में (आर्ट ऑफ़ लिविंग, लातेहार की टीम के द्वारा योग व प्रणायाम की क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। इससे पहले वरिष्ठ महा प्रबंधक अरविन्द कुमार ठाकुर ने अंग वस्त्र देकर आर्ट ऑफ़ लिविंग की टीम को सम्मानित किया।