आमेट प्रसिद्ध श्री कोला खेड़ा माता मंदिर में 56 साल पुरानी परंपरा जारी, आज हुई घट स्थापना सैकड़ो श्रद्धालु रहे उपस्थित। आमेट उपखंड की राछेटी पंचायत के कोला का खेड़ा गाँव में स्थित प्रसिद्ध श्री कोला खेड़ा माता मंदिर में आज, 25 सितंबर, को नवरात्रि के पावन अवसर पर चावड़ा माता जी के घट की स्थापना की गई। मंदिर के भोपा जी लक्ष्मण गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया।