धार में श्री राजेंद्र भवन श्री श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ ने श्री महावीर जन्म वाचन का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माता त्रिशला के द्वारा देखे गए 14 स्वप्नों का सभी को दर्शन करवाया गया और उसके पश्चात चढ़ावे से स्वप्नों को झुलाया गया।