भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरगांव जागीर टोला में शुक्रवार की रात एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक आमोद यादव कुमारखंड प्रखंड के बेलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिदराही वार्ड एक का रहने वाला था। रविवार को सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल मृतक के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि अपराधियों में अब पुलिस का खौफ नहीं है।