उरई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहर के जिला अधिकारी कार्यालय में जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे ने 3 एसडीएम के कार्य क्षेत्र बदलते हुए उनके तबादले किया है, वहीं एसडीएम हेमंत पटेल को एसडीएम उरई से जालौन तहसील क्षेत्र भेजा और नेहा वयाडवाल को एसडीएम सदर बनाया गया है, ऐसे ही जिलाधिकारी ने तीन एसडीएमसी के कार्य क्षेत्र बदलते हुए उनके तबादले किए।