पाली शहर में कल से हो रही भारी बारिश का चलते कई नदियां व तालाब तूफान पर चल रहे हैं। पाली शहर के पनिहारी चौराहे से नया बस स्टैंड आने वाले मार्ग पर जल भराव होने के चलते प्रशासन द्वारा रूट को डाइवर्ट करवाया गया। बांडी नदी के निचली रपट पर तेज बहाव के चलते प्रशासन द्वारा बेरी केटिंग लगा रास्ते को करवाया बंद। आमजन को जल भराव क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की।