चेनारी में अमर शहीद कृष्ण कुमार पांडे के स्मारक के पास झंडा तोलन में प्रशासन ने नहीं ली कोई रुचि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को 10:30 शहीद कृष्ण कुमार पांडे के परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि शहीद स्थल पर झंडा तोलन का समय 10:10 निर्धारित किया गया था निर्धारित समय अनुसार जब प्रशासन को फोन किया गया तो शहीद स्थल पर आने में करीब आधा घंटा की देरी हुई ।