हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने पेंशन, राशन कार्ड, आवास, भूमि विवाद, रोजगार और योजनाओं से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत कीं। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच और समयसीमा में समाधान का निर्देश दिया।