खरगोन जिले के ग्राम घट्टी एवं पिपरखेड़ा में 239पशुओं का किया गया,स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण।खरगोन जिले में जिला पंचायत के मार्गदर्शन में बीएसएस एमएफआई के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा क्रियान्वित पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत, ग्राम घट्टी एवं पिपरखेड़ा में शनिवार दोपहर बारह बजे से निशुल्क बांझपन निवारण एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ।