लखनौर प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों में बुधवार को स्मार्ट क्लास में लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। एमपीटी प्लस टू उच्च विद्यालय झंझारपुर, धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय लखनौर, हाई स्कूल रमौली, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लौफा, बेरमा एवं मैवी सहित विभिन्न विद्यालयों में चलो जीते हैं फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया।