NH28 पर बाइक से डोल मेला देखने कसया जा रहे युवक की तेज रफ्तार बाइक डीवाइडर से टकराने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हाटा नगर के वार्ड नं 25इंदिरा नगर निवासी समीर पुत्र रोजिश शाह अपने मित्र आजाद पुत्र नीजाम दोनों बुधवार रात में ग्यारह बजे के लगभग कसया डोल मेला देखने जा रहे थे।