पूर्व विधायक जवाली अर्जुन ठाकुर ने समर्थको सहित नबनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा डॉक्टर राजीव भारद्वाज को जसूर स्थित कार्यलय पहुंच बधाई दी. इस बारे रविवार शाम पांच बजे जानकारी देते हुए पूर्व बिधायक जवाली अर्जुन ठाकुर ने बताया डॉक्टर राजीव भांरद्वाज के नेतृत्व में पार्टी को और मजबूती मिलेगी..इस मौक़े पर आतिशबाजी करते हुए मिठाई भी बांटी गईं.