सीमेंट का टैंकर दलदल में फंस जाने से बीच सड़क में खड़े रहने से एक घंटे से अधिक यातायात बाधित रहा। जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से टैंकर को निकाल कर वाहनों का आवागमन बहाल किया गया। मौदहा कस्बे से विवांर की ओर जाते समय ग्राम सिलौली के पास सीमेंट का एक टैंकर बैक करते समय दलदल में फंस गया। टैंकर की लंबाई अधिक होने के क