पुलिस थाना नवलगढ़ की टीम ने अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले में फरार चल रहे थाना स्तरीय टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। परिवादी राकेश कुमार निवासी कारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 मई 2025 को वह अपनी पिकअप लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान एक कैंपर व तीन पिकअप में सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।