लहार के लाल सिंह पैलेस के बगल में खुले पड़े नाले में एक आवारा गाय गिरकर उसमें फंस गई और वह बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी गाय के चोटिल होने और फंसे की सूचना गौ सेवक संतोष चौहान को दी गई मौके पर आज शनिवार के रोज शाम 4:00 बजे पहुंचे गौ सेवक ने नाले में फंसी गाय का रैस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यह रेस्क्यू सफल हो सका है