चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने आयोजित किया पगार फुटबॉल कप केरेडारी चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत पगार फुटबॉल कप का आयोजन किया। इस आयोजन में कुल 24 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 4 टीमें NTPC की थीं, 1 टीम SISF की थी, जबकि बाकी टीमें परियोजना प्रभावित क्षेत्रों की थीं। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य है।