भीमाशंकर महादेव मंदिर पर किले के पास चल रही शिवमहापुराण कथा में शुक्रवार को लगभग 5 बजे कार्तिकेय के जन्म की कथा सुनाई।इस दौरान दोनो कथा पारीक्षत श्रीमती मालती बाजपेई तथा पुत्र रविरमन बाजपेई एवं श्रीमती मुन्नी देवी नागर तथा पुत्र राजेश नागर सहित सैकड़ों श्रोताओं ने महामंडलेश्वर रामभूषण दास महाराज के मुखारविंद से कथा सुनी।