थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि सिकन्दर सिंह पुत्र मामन सिंह निवासी लम्बोर बडी, राजगढ, चूरू ने बताया कि उसकी माताजी सुशीला कंवर 55 वर्ष जो घर पर अकेली थी,जो मानसिक रूप से बीमार थी व बीड़ी पीने की आदि थी। माचिस की तीली पडऩे से कपडे जल गये तथा जली हुई हालात में राजगढ अस्पताल के एमरजेन्सी वार्ड में भर्ती करवाया गया, जिनकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।