खजूरी मुख्यालय के समीप उलेला गांव मैं भादवी छठ पर देवनारायण मंदिर को फूल गुब्बारे लगा कर दुल्हन की तरह आज गुरूवार शाम करीब पांच सजाया गया, साथ ही अनेको प्रकार की जवेलरी का श्रंगार किया गया देव कमेठी के सदस्यों ने बताया की वर्षो से चली आ रही परम्परा को को इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा, वही घोड़े पर भगवान देवनारायण जी प्रतिमा सजा कर पुरे गांव मैं शोभाय